Rohit Sharma need to play mentor role for the new openers against England| Oneindia Sports

2021-07-10 30

Rohit Sharma has taken a liking to the opening role in Test cricket, just like he did in white-ball cricket. He piled up huge runs at home in his first essay as a Test opener. Though he hasn’t scored any big runs away so far, the ability and potential he has shown in Australia and in in the WTC final in England make for promising returns in the future. “Talking to him [Rohit] is very necessary as he has to play a mentor’s role for the other new openers coming in. Saba Karim said on India News."

Rohit Sharma को बतौर मेंटर ओपनर बल्लेबाज के तौर पर खेलना होगा. England Tour पर इंग्लैंड के खिलाफ उनका रोल बदलने वाला है. न सिर्फ पारी की शुरुआत करेंगे. बल्कि Rohit Sharma को अन्य ओपनर बल्लेबाज पर भी ध्यान देना होगा. बल्लेबाजी के दौरान उन्हें टिप्स देने होंगे. साथ ही परिस्थितियों के अनुसार बल्लेबाजी करनी होगी. ये बात किसी और ने नहीं बल्कि भारत के पूर्व चयनकर्ता सबा करीम ने कही है.और ये बिलकुल सौ टका सही बात भी है. इंडिया न्यूज पर बातचीत के दौरान Saba Karim ने कहा कि Rohit Sharma की भूमिका इंग्लैंड के खिलाफ आगामी पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में काफी अहम रहने वाली है.

#RohitSharma #England #TeamIndia